वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में आम बजट पेश किया, ये आजाद भारत का 75वां आम बजट है, बता दें कि आजाद भारत में 2023 से पहले तक 74 आम बजट, 14 अंतरिम बजट और चार विशेष बजट या लघु बजट पेश किए जा चुके हैं.लेकिन बजट को लेकर जो सबसे हैरान और चौंकाने वाली जानकारी है उसके बारे में इक्का-दुक्का लोग ही जानते हैं. जी हां, हम जिस बजट की बात कर रहे हैं, उसे ब्लैक बजट (Black Budget) कहते हैं. आजाद भारत में अभी तक एक बार ही ऐसा मौका आया है जब ब्लैक बजट पेश किया गया हो, आईए जानते हैं ब्लैक बजट से जुड़ी अहम जानकारियां
budget, Budget 2023, Nirmala Sitharaman, Union Budget 2023, Finance Minister Nirmala Sitharaman, Budget News, Budget Latest News, Budget Amazing Facts, Amazing Facts of Budget, Black Budget, what is Black Budget, Black Budget in india,बजट, बजट 2023, आम बजट, आम बजट 2023, यूनियन बजट, निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, बजट की खबरें, बजट से जुड़ी खबरें, oneindia hindi,वनइंडिया हिंदी, oneindia hindi news,वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#Budget2023 #BlackBudget #UnionBudget2023